Advertisement
शहर के सड़कों पर गंदगी का अंबार
हजारीबाग : इन दिनों सभी जगह स्वच्छता की बात की जा रही रही है. वहीं हजारीबाग शहर की सभी सड़कों व नालियों में गंदगी का अंबार लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास तक स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता में रखे हुए हैं. लेकिन प्रमंडलीय शहर हजारीबाग स्वच्छता अभियान से कोसो दूर है. […]
हजारीबाग : इन दिनों सभी जगह स्वच्छता की बात की जा रही रही है. वहीं हजारीबाग शहर की सभी सड़कों व नालियों में गंदगी का अंबार लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास तक स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता में रखे हुए हैं. लेकिन प्रमंडलीय शहर हजारीबाग स्वच्छता अभियान से कोसो दूर है.
होली जैसे पर्व में भी शहर की सड़कों व नालियों की सफाई नहीं हुई.कर्मियों को दस माह से नहीं मिला है वेतन: नगर परिषद के सफाई कर्मियों को पिछले दस माह का वेतन नहीं मिला है. कर्मचारी पर्व त्योहार से पहले यह आशा रखते हैं कि बकाया वेतन मिल जाये. इसके लिए समय-समय पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव, नगर पर्षद अध्यक्ष अंजली कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव के समक्ष भी फरियाद लगाया. लेकिन इन सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिला. सफाई कर्मियों के घर का राशन व बच्चों की पढ़ाई कैसे हो इसके लिए कभी चिंता नहीं हुई.
मजबूर होकर सफाई कर्मी कई बार हड़ताल पर भी गये. हर बार वेतन मिलने का आश्वासन दिला कर हड़ताल तोड़वाया गया. इस बार भी सफाईकर्मी हड़ताल पर जाने के बाद कोई नयी मांग नहीं रखी. दस माह का बकाया वेतन दिया जाये. यहां तक कि सफाईकर्मी दो-तीन माह का वेतन तत्काल देने की मांग की. ताकि बकायेदारों को पैसा दे सकें. लेकिन नगर परिषद पदाधिकारी व बोर्ड कर्मियों की मांगों को पूरा नहीं किया. लाचार होकर सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गये.
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा: सफाई कर्मियों के दस माह का वेतन बकाया में से एक माह का वेतन दिया जा रहा है. शहर में गंदगी का अंबार लगा है. जिससे लोग लोग परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement