बरही. वन विभाग ने बुंडू-बेलहारा-गुड़ियों वन सीमाना में मंगलवार की रात लगभग 300 सीएफटी खैर का बोटा बरामद किया है. इस संबंध में फॉरेस्टर अमर सरस्वती आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्करों ने जंगल क्षेत्र में खैर की लकड़ी काट कर रखी है व उसे परिवहन कर कहीं ले जाने की तैयारी में हैं. सूचना मिलते वन विभाग की टीम बतायी गयी जगह पर पहुंची व बोटा जब्त कर बरही वन कार्यालय ले आयी. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसमें संलिप्त लोगों के बारे में छानबीन की जा रही है.
कीटनाशक खाने से महिला की स्थिति गंभीर
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा निवासी कलिका देवी (25 वर्ष, पति राजू सिंह) की कीटनाशक दवा खाने से स्थिति गंभीर हो गयी. उसे 17 जून की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

