8केरेडारी1 में- टूटा घर.केरेडारी. थाना क्षेत्र के घुटू में हाथियों का झुंड उत्पात मचाने के बाद बुधवार की रात बुकरू गांव पहुंचे. बुकरू में भी कई लोगों के घर, चहारदीवारी व फसल को नष्ट कर दिया. घुटू के ग्रामीणों द्वारा19 हाथियों के झुंड को खदेड़ने के बाद हाथी किमो, कराली, चट्टी पेटो होते बुकरु गांव पहुंचे. जाने के क्रम में रास्ते में चट्टी पेटो निवासी रामधनी गोसाई, लखन राम के कच्चे घर को ढाह दिया. घरों में रखे महुआ, धान, चावल, आलू, गेंहू को खा गये. वहीं दर्जनों किसान के खेतों में लगे सरसों, आलू, गन्ना, मटर, चना के पौधे को नष्ट कर दिया. हाथियों के उत्पात से लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीण दहशत में : घटना के बाद से ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को बम, पटाखे, मशाल व टीन ढोल से जंगल तक खदेड़ दिया. फिलहाल हाथियों का झुंड बुकरू जंगल में है. पीडि़तों ने हाथियों को भगाने व मुआवजा की मांग प्रशासन से की है. हाथियों को भगाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर केरेडारी सीओ राजेश कुमार, अरुण पासवान ने लोगों से मिल कर उन्हें ढाढ़स बंधाया. सीओ राजेश कुमार ने मुआवजा के लिए लिखित आवेदन कार्यालय में देने की बात कही. मुआवजा वन विभाग द्वारा दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
हाथियों ने बुकरू में घर तोड़े, फसल नष्ट किये
8केरेडारी1 में- टूटा घर.केरेडारी. थाना क्षेत्र के घुटू में हाथियों का झुंड उत्पात मचाने के बाद बुधवार की रात बुकरू गांव पहुंचे. बुकरू में भी कई लोगों के घर, चहारदीवारी व फसल को नष्ट कर दिया. घुटू के ग्रामीणों द्वारा19 हाथियों के झुंड को खदेड़ने के बाद हाथी किमो, कराली, चट्टी पेटो होते बुकरु गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement