हजारीबाग. जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 रेलवे स्टेशन रोड डामोडीह शिव मंदिर के समीप स्टेट बैंक के सीएसपी की संचालिका खेलंती कुमारी से दो अपराधी हथियार का भय दिखाकर दो लाख 52 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे की है. सीएसपी संचालिका खेलंती कुमारी ने बताया कि दो युवक सीएसपी ग्राहक बनकर आये और हथियार का भय दिखाकर उनका बैग लूटकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सीएसपी खोलकर बैठी थी, तभी दो युवक वहां आ धमके. इस दौरान दोनों ने कहा कि रुपये निकालना है और अंदर प्रवेश कर गये. प्रवेश करते ही एक युवक ने उनकी कनपटी में रिवॉल्वर सटा दी और बैग छीनकर भाग निकले. बैग में दो लाख 52 हजार रुपये के अलावा चार एटीएम कार्ड और कुछ आवश्यक दस्तावेज थे. इसके बाद घटना की सूचना कटकमदाग थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अनुसंधान शुरू कर दिया. पुलिस ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपाची मोटरसाइकिल से आये थे और चेहरा कपड़े से ढंक रखा था. ज्ञात हो कि दो माह पूर्व नावाडीह गांव में गायत्री देवी नामक महिला से भी दिनदहाड़े चेन लूट की घटना हुई थी.
पुलिस साक्ष्य जुटा रही, जल्द खुलासा होगा : एसपी
इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि पुलिस की टीम घटना के उद्भेदन में लगी है. पुलिस पूरी मुस्तैदी से साक्ष्य संकलन कर रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

