20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 वारंटी गिरफ्तार

समकालीन अभियान

इचाक/चौपारण. एस ड्राइव अभियान के तहत इचाक पुलिस ने तीन दिन में 31 वारंटियों को गिरफ्तार किया. इसमें 20 साल से फरार वारंटी द्वारिका साव (59 वर्ष, ग्राम तिलरा), विजय प्रसाद मेहता (ग्राम बरकाकला) समेत 11 लोगों को जेल भेज दिया गया. वहीं 10 लोगों को इचाक थाना से जमानत दे दी गयी. 10 लोगों ने न्यायालय से जमानत मिलने का रिकॉल प्रस्तुत किया. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में द्वारिका साव, विजय कुमार मेहता, अर्जुन साव, भरत महतो, नारायण भुइयां उर्फ नारायण राम, बनवारी गोप, नवीन कुमार यादव, राजेश कुमार मेहता का नाम शामिल है. इससे पूर्व पुलिस तीन लोगों को मंगलवार को जेल भेज चुकी है. इधर, समकालीन अभियान के तहत इचाक थाना पुलिस ने अलग-अलग गांव से सात वारंटियों को गिरफ्तार किया. इनमें कुछ वारंटियों को थाना से ही बेल दे दिया गया और कुछ को जेल भेज दिया गया. उक्त जानकारी थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों पर अलग-अलग मामला दर्ज था. वारंटियों में नरेश दांगी (दैहर), भुनेश्वर पांडेय (जागोडीह), बाबूलाल पासवान (महुआबाद), मो फैजन रशीद (चौपारण), बिपु यादव (गरमोरवा), आरिफ मियां (दनुआ) एवं अनीश कुमार सिंह (नगवां) के नाम शामिल हैं.

चेक बाउंस मामले का आरोपी न्यायिक हिरासत में

दारू. दारू थाना पुलिस ने वारंटी मनोज राम (पिता भटुक राम, ग्राम बड़वार) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि इसके उपर 2024 में चेक बाउंस का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से आरोपी फरार था. इसे गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel