चौपारण. प्रखंड प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ढोढ़िया जंगल में एक अस्थायी झोपड़ी में छापामारी कर एक क्विंटल 68 किलोग्राम डोडा बरामद किया. मौके से तीन तस्करों को धर दबोचा व एक कार (जेएच02बीके-5740) जब्त किया है. यह जानकारी डीएसपी अजीत कुमार विमल ने शुक्रवार को चौपारण थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि कार मालिक एवं जिस झोपड़ी से डोडा बरामद हुआ है, उसके मालिक पर केस दर्ज होगा. कुछ लोग भागने में सफल रहे हैं, उनके नाम का पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार तस्करों में दैहर के शिवानंद कुमार (पिता राजेंद्र दांगी), दुरागड़ा का रूपेश बिरहोर (पिता महेंद्र बिरहोर) एवं डाड़ी, सिमरिया (चतरा) का चंदन कुमार (पिता सुरेश महतो) शामिल है. तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
पुलिस को देख कार में डोडा लोडकर भागने लगे
थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों को मिली गुप्ता सूचना पर की गयी. सूचना के बाद एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. दल में डीएसपी अजीत कुमार विमल, पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, सअनि बादल महतो, गोपाल प्रसाद सिंह, सुरेंद्र पासवान एवं विनय कुमार सहित जवान शामिल थे. छापामारी दल को देखते ही कार में डोडा लोड कर तस्कर भागने लगे. जिन्हें जवानों ने धर दबोचा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

