चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत यवनपुर के महराजगंज में नवनिर्मित भगवती व शिव मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ प्रवचन मंच का उदघाटन पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने किया. प्रवचन वाचिका शशिप्रभा का प्रवचन सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. मुख्य पुजारी अरुण केसरी, मनू साव, पोखन साव, अशोक केसरी, दिलीप साव ने माता का चुनरी देकर स्वागत किया.
मंच संचालन समाजसेवी विकास यादव ने किया. मनोज यादव ने कहा कि सच्चे मन से भगवान के श्रद्धा करने से सारी इच्छा पूरी होती है. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय, जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, मुखिया मो सफाल, अरविंद सिन्हा, मो जमाल, विजय केशरी, सतिश केसरी, संतोष गुप्ता, बुधन साव, नकुल क्रौंज, कैलाश क्रौंज, भीम क्रौंज, कृष्णा दांगी, सुरेंद्र केसरी, खेदन प्रजापति व राजकुमार गुप्ता आदि शामिल थे.