बरकट्ठा : कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बरकट्ठा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. सांसद ने प्रखंड के झुरझुरी, गयपहाड़ी, कलहाबाद, पंचफेडी चौक एवं बरकट्ठा का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की. सांसद के साथ बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव शामिल थे.
मुखिया प्रतिनिधि सतीश सिंह ने घंघरी के डुमरिया पुल, पंचघरवा टोला पुल, केंदुआटांड़ पुल बनाने की मांग की. जीटी रोड में सिक्स लाइन कार्य में लापरवाही, प्रभावित लोगों को मुआवजा देने तथा गैस पाइपलाइन में गेल कंपनी द्वारा बिना मुआवजा दिये कार्य करने की शिकायत की.
मौके पर बरकट्ठा प्रमुख रामलखन मेहता, जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार साव, मुखिया बसंत साव, दर्शन सोनी, जगेश्वर यादव, राजकुमार नायक, खलील अंसारी, सुरेंद्र पासवान, रीतलाल प्रसाद, बिंदु सोनी, संजय गुप्ता, शंकर मोदी, त्रिलोकी प्रसाद, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह, प्रमोद पासवान, विनोद पासवान, महेंद्र प्रसाद व प्रभात गुप्ता आदि उपस्थित थे.