चौपारण : प्रखंड के साहू भवन में झारखंड विकलांग विकास केंद्र के तत्वावधान में दिव्यांग जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को हुआ. उदघाटन विधायक उमा शंकर अकेला यादव एवं राज्य निःशक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा संस्था सचिव शंकर नाथ शाही एवं अध्यक्ष बबलू मिस्त्री ने संयुक्त रूप से किया. दिव्यांग जागरूकता शिविर की अध्यक्षता सचिव शंकरनाथ साही ने की . सचिव ने दिव्यांगों की समस्या से संबंधित ज्ञापन निःशक्तता आयुक्त एवं विधायक को सौंपा.
Advertisement
दिव्यांग को मिलेगा सम्मान, अन्याय बर्दाश्त नहीं
चौपारण : प्रखंड के साहू भवन में झारखंड विकलांग विकास केंद्र के तत्वावधान में दिव्यांग जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को हुआ. उदघाटन विधायक उमा शंकर अकेला यादव एवं राज्य निःशक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा संस्था सचिव शंकर नाथ शाही एवं अध्यक्ष बबलू मिस्त्री ने संयुक्त रूप से किया. दिव्यांग जागरूकता शिविर की अध्यक्षता सचिव शंकरनाथ […]
शिविर में निःशक्तता आयुक्त ने दिव्यांगों की समस्या से अवगत होकर सरकार, प्रशासन तथा संवैधानिक नियमों और दिव्यांग के मूलभूत अधिकारों से अवगत कराया. चन्द्रा ने कहा कि सरकार दिव्यांगों के लिए काम कर रही है. प्रशासन दिव्यांगों की समस्या के समाधान के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर उनकी समस्या का समाधान करें. दिव्यांगों को सम्मान तथा समान अवसर दे.
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिव्यांगों को दिलाना सुनिश्चित करें. ऐसे परिवार के साथ अन्याय, अत्याचार, दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. जागरूकता के अभाव में भी दिव्यांग लाभ से वंचित हो रहे है. विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि दिव्यांग परिवार को हर संभव सहयोग किया जायेगा. नियम संगत सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement