हजारीबाग : स्थानीय टाउन हॉल परिसर में जैक की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें चतरा, कोडरमा, रामगढ़ व हजारीबाग के नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित एवं स्नातकोतर प्रशिक्षित 1055 शिक्षकों ने भाग लिया. सभी को मूल्यांकन संबंधी विषयों पर जैक के पदाधिकारियों ने जानकारी दी.
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ जैक सचिव महीप कुमार सिंह, आरडीडीइ, डीइओ लुदी कुमारी, डीएसइ महमूद आलम, जैक अधिकारी अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. सचिव महीप सिंह ने मूल्यांकन की बारीकियों की जानकारी दी. कहा कि एक दिन पहले सेंटर पहुंचे.
बॉयोमैट्रिक से उपिस्थिति दर्ज होगी. उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बार में बताया. अगली बार दसवीं एवं 12वीं की कॉपी मूल्यांकन प्रशिक्षित नवनियुक्त शिक्षक करेंगे. प्रशिक्षण दो सत्र तक चला. पहले सत्र में चतरा एवं कोडरमा एवं दूसरे सत्र में हजारीबाग और रामगढ़ के शिक्षकों को मूल्यांकन संबंधी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कर्मियों ने सहयोग किया.