हजारीबाग : हजारीबाग के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी बीडीओ और सीओ से कहा है कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत आयी शिकायतों पर अफसर त्वरित कार्रवाई करें. इसके लिए विशेष कैंप लगायें और मामले का निष्पादन करें. वह वीडियो कांफ्रेंसिंग पर अफसरों को निर्देश दे रहे थे. डीसी ने कहा कि ज्यादातर शिकायतें राशन कार्ड, म्यूटेशन व रोड संबंधी आते हैं, जिसका त्वरित निष्पादन जरूरी है.
Advertisement
बीडीओ और सीओ जनता दरबार में आयी शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें: डीसी
हजारीबाग : हजारीबाग के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी बीडीओ और सीओ से कहा है कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत आयी शिकायतों पर अफसर त्वरित कार्रवाई करें. इसके लिए विशेष कैंप लगायें और मामले का निष्पादन करें. वह वीडियो कांफ्रेंसिंग पर अफसरों को निर्देश दे रहे थे. डीसी ने कहा कि ज्यादातर […]
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर नियोजन कार्यालय को भी सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके. इसे लेकर जाति, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत कराने में तेजी लाने का निर्देश दिया. राशन कार्ड का सत्यापन युद्ध स्तर पर कर योग्य लाभुकों को जोड़ने व अयोग्य को सूची से हटाने का भी निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि जिन पेंशन भोगियों की मृत्यु हो चुकी है, उसका नाम सूची से हटाने के साथ-साथ मतदाता सूची से भी नाम हटायें.
साथ ही उन्होंने अफसरों को सख्त निर्देश दिया कि ग्रामीणों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका ख्याल रखा जाये. बिरहोर एक्शन प्लान पर भी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, एसडीओ बरही राजेश्वरनाथ आलोक, परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement