दारू : देश की स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी की 119वीं जयंती बुधवार को सरस्वती उवि में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत दारू बीडीओ रामरतन वर्णवाल समेत स्व सरस्वती देवी के वंशज मारुति शरण, प्राचार्य ताजउद्दीन ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. बीडीओ ने कहा कि स्व सरस्वती देवी ने अंग्रेजों के विरुद्ध देश की आजादी में अहम भूमिका निभायी थी.
सरस्वती देवी का जन्म पांच जनवरी 1901 को हजारीबाग में हुआ था. उन्होंने समाज में फैली कुप्रथाओं और महिलाओं के पर्दा प्रथा को समाप्त किया था. 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में महिलाओं को जागरूक करने का काम किया था. मौके पर मारुति शरण सहाय, मुखिया त्रिलोकी प्रसाद, विनोद प्रसाद, सरस्वती देवी के वंशज, विद्यालय के छात्र-छात्राएं व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.