बरही : बरही रसोइया धमना टॉल प्लाजा के पास बुधवार को ओवरलोड वाहनों की जांच हुई. जांच में राज्य के परिवहन आयुक्त फैज अहमद, परिवहन सचिव के रवि, हजारीबाग जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, यातायात पुलिस निरीक्षक एमवीआइ के एमके मरांडी थे. जांच के दौरान वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट, प्रदूषण, इंश्योरेंस व ड्राइवरों की जांच की गयी.
अद्यतन कागजात नहीं होने पर वाहनों पर 22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. अधिकारियों ने वाहन चालकों को सारे कागजात अद्यतन करने की चेतावनी दी. जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि बरही टॉल प्लाजा के पास सप्ताह में दो दिन वाहनों की जांच होगी. इसके अलावा बाइक सवारों के हेलमेट की भी जांच भी होगी.