हजारीबाग : विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभुकों का वार्षिक सत्यापन करने का निर्देश सभी बीडीओ को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने दिया. बीडीओ संजय कुमार कोंगाड़ी ने पंचायत स्तरीय अंकेक्षण दल का गठन मंगलवार को किया. दल में संबंधित पंचायत के मुखिया, पंसस, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, पेंशन योजना का लाभ ले रहे दो लाभुक शामिल हैं.
अंकेक्षण दल के सदस्यों का मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ ने भौतिक सत्यापन कर प्रशिक्षण दिया. सत्यापन पांच से 12 फरवरी तक होगा. प्रशिक्षण में बीडीओ ने उपस्थित अंकेक्षण दल के सदस्यों से घर-घर जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिया.
विदित हो कि विष्णुगढ़ प्रखंड में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लगभग 8500 पेंशनधारी हैं, जिन्हें समय-समय पर प्रतिमाह 1000 रुपया पेंशन दिया जाता है. कार्यक्रम में उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी सहित कई मौजूद थे.