हजारीबाग : हरियाणा से नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर हजारीबाग लानेवाले आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. सोमवार को हरियाणा पुलिस हजारीबाग पहुंची. नाबालिग को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पौंता गांव में होने की सूचना पुलिस को मिली थी.
हरियाणा पुलिस ने मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से आरोपी युवक मेहताब अंसारी के साथ उसके घर से नाबालिग को बरामद कर लिया. हरियाणा पुलिस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को हरियाणा ले जाने की कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि नाबालिग के परिजन हजारीबाग के रहनेवाले है.