बरही : दुलमुहा गांव के गोविंद राणा के पुत्र अंकित (8) दो फरवरी से लापता है. बेटे के लापता होने के बाद उसके माता-पिता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने सभी जगह तलाश कर देख लिया, लेकिन अंकित का अता पता नहीं चल पाया है.
उसकी मां रिंकू देवी ने बताया कि दो फरवरी को दिन में करीब एक बजे खाना खाकर अंकित खेलने के लिए घर से निकला था. पर शाम तक घर वापस नहीं आया. सभी लोग उसकी खोज में लगे हुए हैं. इस संबंध में सोमवार को बरही थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है.