14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिद्दी वाशरी की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा

मोर्चा ने चक्का जाम आंदोलन वापस लिया कार्यों की होगी समीक्षा अपेक्षित कार्य नहीं होने पर बनेगी आंदोलन की रणनीति गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी वाशरी, सिरका व गिद्दी परियोजना को लेकर संयुक्त मोर्चा ने सोमवार को अरगडा महाप्रबंधक से वार्ता की. मोर्चा के नेताओं ने गिद्दी वाशरी परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि वाशरी मरम्मत […]

मोर्चा ने चक्का जाम आंदोलन वापस लिया

कार्यों की होगी समीक्षा अपेक्षित कार्य नहीं होने पर बनेगी आंदोलन की रणनीति
गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी वाशरी, सिरका व गिद्दी परियोजना को लेकर संयुक्त मोर्चा ने सोमवार को अरगडा महाप्रबंधक से वार्ता की. मोर्चा के नेताओं ने गिद्दी वाशरी परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि वाशरी मरम्मत के लिए क्षेत्रीय प्रबंधन ने साढ़‍े नौ करोड़ का जो प्रस्ताव सीसीएल मुख्यालय भेजा था, वह वापस आ गया है.
इस पर अरगडा महाप्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि जिस वक्त प्राक्कलन बनाकर यह प्रस्ताव भेजा गया था, उस वक्त पिलर की सफाई नहीं हुई थी. पिलर की सफाई से यह बात जाहिर हो गयी है कि इसमें और भी काम करना है. इस दृष्टिकोण से इसका नया प्रस्ताव जल्द ही तैयार किया जायेगा और आगामी सोमवार तक सीसीएल मुख्यालय भेज दिया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी स्टॉफ ऑफिसर सिविल को सौंपी गयी है.
अरगडा महाप्रबंधक अजय सिंह ने सिरका परियोजना के मुद्दे पर कहा कि पर्यावरण स्वीकृति लेने के लिए नया प्रस्ताव व आर्थिक विशलेषण तैयार किया जा रहा है. इसका कार्य प्रगति पर है. अरगडा महाप्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि गिद्दी परियोजना को सितंबर माह में 31 मार्च 2020 तक के लिए सीटीओ मिला था, लेकिन प्रदूषण बोर्ड ने अचानक सीटीओ को रद्द कर दिया है. इसके लिए प्रबंधन अब कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है.
गिद्दी वाशरी लोकल सेल के लिए सीटीओ नहीं दिये जाने पर भी चर्चा की गयी. मोर्चा के नेताओं ने कहा कि प्रबंधन से वार्ता सकारात्मक हुई है. आने वाले सोमवार को पुन: कार्य प्रगति की समीक्षा की जायेगी. तब तक चक्का जाम आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
वार्ता में प्रबंधन की ओर से अरगडा क्षेत्र के अधिकारी बिमल कुमार, एसबी चौधरी, गिरीशचंद्रा, पीओ कृष्ण मुरारी, बी मोहन बाबू, रमन कुमार, मजदूर नेता मिथिलेश सिंह, बैजनाथ मिस्त्री, कन्हैया सिंह, धनेश्वर तुरी, अरुण कुमार सिंह, बिजेंद्र प्रसाद, रामजी सिंह, दीपू अखौरी, नागेश्वर महतो, सुशील कुमार सिन्हा, जगदीशचंद्र बेदिया, कमरुद्दीन खान, शंभू कुमार, हरवंश सिंह, चंदन सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें