हजारीबाग : मां कामाख्या सिद्धिपीठ वार्षिक महोत्सव रविवार से शुरू हुआ. बुढ़वा महादेव से सैकड़ों महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. मंदिर के संस्थापक बाबा अशुतोष जी ने बताया कि कलशयात्रा शहर के बुढ़वा महादेव से बंशीलाल चौक, झंडा चौक, बड़ा अखाड़ा चौक, कानी बाजार चौक होते हुए कौलेश्वरी बाबू कॉलोनी, मुनका बगीचा स्थित मां कामाख्या मंदिर पहुंची.
यह मां कामाख्या सिद्धि पीठ का दूसरा वार्षिकोत्सव है. आयोजन दो से 10 फरवरी तक होगा. अनुष्ठान में नौ दिनों तक चंडी पाठ व संध्या छह बजे से देवी भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. 10 फरवरी को रात्रि मां का शाही स्नान, श्रृंगार एवं मध्य रात्रि में निशा पूजा का आयोजन होगा.
आयोजन को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष आनंद भूषण, उपाध्यक्ष उमेश सिन्हा, सचिव डॉ जयप्रकाश यादव, उपसचिव अनुपम सिन्हा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति, अभय सिन्हा, मीडिया प्रभारी आशीष वर्णवाल, श्याम ठाकुर, पूजा प्रभारी, अश्विनी श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार मोदी, सुधीर मोदी, शशि भूषण केसरी, संदीप मिश्रा व अंशु सिन्हा शामिल हैं.