दारू : थाना क्षेत्र गोपलो गांव में कुआं में डूबने से विक्रम कुमार (22) पिता-संजय प्रसाद की मौत हो गयी. घटना से सरस्वती पूजा की खुशी मातम में बदल गया. बताया जाता है कि कुआं में युवक के डूबने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी.
घटना की सूचना पाकर दारू थाना प्रभार विनोद तिर्की पहुंचे और कुएं से युवक को निकाल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार सरस्वती विसर्जन के दौरान विक्रम दोस्तों के साथ मोबाइल से बात करते जा रहा था. इसी बीच वह देख नहीं पाया और कुआं में जा गिरा.