हजारीबाग : हजारीबाग उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह को रांची स्थित आर्यभट्ट सभागार में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया. उनको यह सम्मान राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूरे जिले में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर दिया गया है. इसके तहत राष्ट्रीय सदभावना सह क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता, मतदाता प्रतिज्ञा व शपथ कार्यक्रम, स्कूली विद्यार्थियों के बीच खेल प्रशिक्षण, विभिन्न प्रखंडों, स्कूलों व पंचायतों सहित मतदान केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रमों का डीसी की ओर से सफल आयोजन किया गया था.
मतदाताओं को भारतीय लोकतंत्र में मतदान के महत्व, लोकतंत्र की मजबूती, मतदान की आवश्यकता सहित मतदाता सूची में नाम जोड़ने जैसे महत्व को बताया गया था. उपायुक्त ने जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर मतदाताओं को जागरूक करने अभियान चलाया था.