हजारीबाग : हजारीबाग में गुरुवार को बीमार व्यक्ति की डीडीसी विजया जाधव व उनके अंगरक्षकों की ओर से पिटाई के मामले में सीएमओ, झारखंड सरकार ने जांच का आदेश दिया है. इस मामले की जांच का जिम्मा डीसी भुवनेश प्रताप सिंह को सौंपा गया है. डीसी ने घटना को लेकर इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की है.
जांच के बीच डीसी रिपोर्ट सीएमओ को भेजेंगे. इधर, पिटाई से घायल कोडरमा के उरमा निवासी सुंदर दास का इलाज आरोग्यम अस्पताल में किया गया. इलाज के बाद वह घर चले गये.
क्या है मामला: सुंदर दास ने हजारीबाग डीडीसी विजया जाधव पर 16 जनवरी को पिटाई करने का आरोप लगाया था. सुंदर दास के अनुसार वह जिला परिषद चौक पर बस का