17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित योजनाओं को करें पूर्ण

हजारीबाग : हजारीबाग के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने जिले में लंबित पड़ी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आदेश अफसरों को दिया है. डीसी ने गुरुवार को इन्ही मुद्दों को लेकर सभी बीडीओ, सीओ एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सूचना भवन में बैठक की. बैठक में योजनाओं की प्रगति और वर्तमान स्थिति की […]

हजारीबाग : हजारीबाग के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने जिले में लंबित पड़ी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आदेश अफसरों को दिया है. डीसी ने गुरुवार को इन्ही मुद्दों को लेकर सभी बीडीओ, सीओ एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सूचना भवन में बैठक की. बैठक में योजनाओं की प्रगति और वर्तमान स्थिति की समीक्षा उन्होंने की.

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिए जुट गया है. 14वें वित्त, आवास योजना, म्यूटेशन संबंधी मामले, अांबेडकर आवास योजना, नरेगा सहित अन्य योजनाओं की जानकारी इस दौरान उन्होंने अफसरों से ली.

उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में लंबित मामलों का निष्पादन हो. म्यूटेशन से संबंधित मामलों को भी निबटाया जाये. बैठक में डीसी ने पंचायतों में चल रही योजनाओं की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें. 14वें वित्त के तहत किये जा रहे अधूरे वाटर सप्लाइ सिस्टम, सोलर लाइट सहित पेवर ब्लॉक से संबंधित कार्यों को पूरा किया जाये.

कंबल वितरण की ली जानकारी: वहीं सभी बीडीओ से सर्दी के मौसम में गरीबों के बीच कंबल वितरण से संबंधित मामलों की भी जानकारी ली. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की. पथ प्रमंडल के अभियंता को भूमि अधिग्रहण से संबंधित लंबित मामलों पर फटकार लगाया. वहीं बिरहोर समाज के लिए मूलभूत सुविधाओं सहित सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही.

सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिकाओं के मानदेय भुगतान की अद्यतन जानकारी ली. बैठक में सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज, बरही एसडीओ राजेश्वरनाथ आलोक, अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा, अपर समहर्ता दिलीप तिर्की, निदेशक डीआरडीए उमा महतो, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार, एलआरडीसी संतोष कुमार, विभिन्न विभागों के अभियंता, पदाधिकारी सहित सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें