कटकमसांडी : नववर्ष के आगमन को लेकर कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में उत्साह का माहौल रहा. मंगलवार को वर्ष 2019 की विदाई के लिए विभिन्न जगहों पर लोग एकत्रित हुए. देर रात तक डीजे की धुन पर युवा नृत्य करते रहे. रात 12 बजे नये साल का स्वागत आतिशबाजी से की और एक दूसरे को नये साल की बधाई दी.
कई जगहों पर लोगों ने केक काट खुशियां मनायी. इधर, बुधवार की सुबह जहां कुछ लोग पर्यटन स्थलों की ओर रवाना हुए, तो कुछ लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर नये साल की शुरुआत की. प्रखंड के छड़वा डैम, राजडेरवा हजारीबाग वन्य आश्रयणी, महाने नदी, गोबरदहा नदी, कटकमसांडी के सीमांत बलबल नदी, बंजिया का मस्तूल क्षेत्र सहित विभिन्न जगहों पर लोगों की भीड़ लगी रही.