जोरी (चतरा) : भाकपा माओवादियों ने सोमवार रात राजगुरु स्थित पत्थर खदान में लगे एक पोकलेन और दो हाइवा में आग लगा दी. यह पत्थर खदान वशिष्ठ नगर निवासी राकेश सिंह की है, जिसे लीज पर सुरेंद्र यादव व हरेंद्र सिंह चलाते हैं. खदान के संचालक का दावा है कि इस घटना से उन्हें करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
इधर, सूत्रों के अनुसार माओवादियों ने लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया है. वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी रविरंजन के अनुसार, इस घटना को माओवादी जोनल कमांडर इंदल व सबजोनल कमांडर आलोक के दस्ते ने अंजाम दिया है.
घटना के वक्त खदान पर मौजूद हाइवा चालक पिंटू कुमार दास व महेंद्र उरांव और पोकलेन चालक मनीष कुमार महतो ने बताया कि शाम को वे लोग खाना बना रहे थे. इसी बीच खदान के पूर्वी छोर से 15-20 हथियारबंद लोग वहां आये. उन लोगों ने हमारा मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद उन लोगों ने केरोसिन छिड़क कर तीनों वाहनों में आग लगा दी.
आग लगाने के बाद उन लोगों ने कहा : सुरेंद्र यादव को बोल देना कि हमलोग भाकपा माओवादी हैं. इसके बाद सभी हथियारबंद लोग पूरब दिशा में चले गये. इस संबंध में पत्थर खदान के संचालक हरेंद्र सिंह ने बताया कि किसी भी उग्रवादी संगठन ने हमसे किसी तरह की लेवी नहीं मांगी है. अकारण घटना का अंजाम दिये जाने से हमलोग सकते में हैं.