हजारीबाग : जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मांडू और बरही विस क्षेत्र के 19 बूथों पर बीएसएफ की सुरक्षा के बीच गुरुवार को मतदान होगा. गुरुवार को दो हेलीकॉप्टर से 42 मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया. इनमें मांडू विस के 13 और बरही विस के छह बूथों पर मतदान कर्मी चुनाव संपन्न […]
हजारीबाग : जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मांडू और बरही विस क्षेत्र के 19 बूथों पर बीएसएफ की सुरक्षा के बीच गुरुवार को मतदान होगा. गुरुवार को दो हेलीकॉप्टर से 42 मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया. इनमें मांडू विस के 13 और बरही विस के छह बूथों पर मतदान कर्मी चुनाव संपन्न करायेंगे.
हजारीबाग पीटीसी मैदान से बुधवार को सुबह 7.30 बजे से नौ बजे तक तीन बार दो हेलीकॉप्टर मतदान कर्मियों को लेकर रवाना हुये.
डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने मतदान कर्मियों को रवाना किया. उग्रवाद प्रभावित मतदान केंद्रों तक हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद अपने अनुभव मतदान कर्मियों ने प्रभात खबर को बताया.