हजारीबाग : जेसुइट समाज के संस्थापक व मिशनरियों के संरक्षक संत फ्रांसिस जेवियर को तीन दिसंबर को याद किया जायेगा. कार्यक्रम संत जेवियर स्कूल में सुबह नौ बजे मिस्सा पूजा के बाद शुरू होगा. प्राचार्य फादर रौशनर खलको ने बताया कि समाज की ओर से संत फ्रांसिस जेवियर को ऑटोरियम में सुबह नौ बजे श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके बाद सुबह 10 बजे स्कूल के बच्चों के बीच क्रॉस कंट्री रेस होगा. संत फ्रांसिस जेवियर का जन्म सात अप्रैल 1506 को नार्वें के संगूसे के पास एक महल में हुआ था.
वह कुलीन परिवार से थे. उन्होंने 1525 में पेरिस विवि में शिक्षा हासिल की. उन्होंने संत लोयला की युद्ध के समय घायल होने पर सेवा की थी. वहीं से इनमें धार्मिक रूपांतरण हुआ. एशिया के कई देशों में उनके नाम से शैक्षणिक संस्थान खोले गये हैं. बाद में वे कैथोलिक पादरी बन गये.1542 के मई में भारत के गोवा पहुंचे.