हजारीबाग : हजारीबाग जिले के बहोरनपुर टिलवा टांड़ में चल रही खुदाई में पुरातत्व विभाग को बौद्धकालीन संरचना होने के प्रमाण मिले हैं. इससे पहले इस इलाके में बौद्ध धर्म से जुड़ी मूर्तियां मिली हैं. इस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां मिली संरचना बुद्ध व बौैद्ध से जुड़ी हो सकती हैं. खुदाई शुरू होने के तीसरे दिन बहोरनपुर में वृत्ताकार दीवारनुमा आकृति नजर आयी है. फिलहाल यहां करीब दो फीट तक खुदाई का काम हुआ है, जो भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआइ) का पटना सर्किल कर रहा है.
चौड़ी ईंट की दीवार : खुदाई के दौरान ईंट की जो मोटी दीवार मिली है, उसकी चौड़ाई करीब डेढ़ फीट तथा मोटाई तीन से चार इंच के बीच है. भारतीय पुरातत्व विभाग पटना शाखा-तीन के निदेशक डॉ राजेंद्र देउरी, डॉ वीरेंद्र कुमार व डॉ नीरज के नेतृत्व में खुदाई कार्य में 20 मजदूर लगे हैं. खुदाई कार्य तीन-चार माह चलने की संभावना है. इधर इस इलाके में खुदाई की सूचना मिलने पर बरही व बरकट्ठा विधानसभा के चुनावी ऑब्जर्वर एन डब्ल्यू भुटिया तथा जिला परिषद के सहायक अभियंता आशीष आनंद शनिवार को वहां पहुंचे तथा खुदाई व ऐतिहासिक धरोहर के बारे जानकारी ली.