31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत व्यवसायी दिवाकर का अब तक कोई सुराग नहीं

हजारीबाग : हजारीबाग सिंदूर के व्यवसायी दिवाकर प्रसाद मेहता के अपहरण संबंधी पुलिस को तीन दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने हजारीबाग सहित कोडरमा के कई क्षेत्रों में 31 अक्तूबर को रातभर छापामारी की. व्यवसायी दिवाकर कोडरमा के जिन व्यावसायियों से कारोबार व सामान की खरीदारी करता था,उनसे भी पूछताछ […]

हजारीबाग : हजारीबाग सिंदूर के व्यवसायी दिवाकर प्रसाद मेहता के अपहरण संबंधी पुलिस को तीन दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने हजारीबाग सहित कोडरमा के कई क्षेत्रों में 31 अक्तूबर को रातभर छापामारी की. व्यवसायी दिवाकर कोडरमा के जिन व्यावसायियों से कारोबार व सामान की खरीदारी करता था,उनसे भी पूछताछ की गयी.

सदर एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर पुलिस कोडरमा गयी थी. कोडरमा में छापामारी के दौरान हजारीबाग पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की. व्यवसायी दिवाकर को शीघ्र ही खोज कर निकाला जायेगा.
बीओआई में अपहृत व्यवसायी का लोन है- एसडीपीओ ने बताया कि अपहृत व्यवसायी का बैंक ऑफ इंडिया में 25 लाख रुपया का लोन है.25 लाख का सीसीए एकाउंट भी है. इसके अलावे बाजार में लगभग 25 लाख रूपये की लेन-देन भी है.वह बैंक से लोन लेकर ट्रैक्टर डाला, पानी टंकी बनाने का काम करता था. पुलिस यह जानकारी ले रही है कि दिवाकर का अपहरण उसकी दुकान से हुआ है या अन्य जगह से.
लोटवा जंगल में अपहृत की मोटरसाइकिल कैसे पहुंची : पदमा ओपी क्षेत्र स्थित लोटवा जंगल से अपहृत व्यवसायी की मोटरसाइकिल लावारिस रूप में मिलना, कई प्रकार का संदेह पैदा कर रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि यदि व्यवसायी दुकान मेरावल जा रहा था और मोटरसाइकिल एनएच-33 हजारीबाग-बरही पथ पर स्थित लोटवा जंगल में पायी गयी, तो इस स्थित में यह कहना मुश्किल है कि व्यवसायी का अपहरण कहां से हुआ हैं. एसडीपीओ ने बताया कि यदि अपहरणकर्ताओं ने चार पहिये वाहन से व्यवसायी का अपहरण किया हे तो फिर मोटरसाइकिल लोटवा जंगल कैसे पहुंची. अपहृत व्यवसायी दिवाकर प्रसाद मेहता के दो पुत्री और एक पुत्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें