हजारीबाग : नगर निगम की ओर से नौ दुकानों की खुली नीलामी हुई, जिससे निगम को 87.05 लाख रुपया राजस्व प्राप्त हुआ. गुरुवार को निगम सभा कक्ष में नीलामी की प्रक्रिया नगर आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की मौजूदगी में हुई. इनमें मटवारी गांधी मैदान में बनी सात दुकानों और कर्जन ग्राउंड की दो दुकानें शामिल हैं. गांधी मैदान स्थित दुकान नंबर 71 की सबसे अधिक बोली 15.30 लाख रुपये की उज्ज्वल कुमार ने लगायी.
इसी तरह दुकान संख्या- 72 के लिए मो नौशाद ने 13.20 लाख, दुकान-58 संतोष कुमार ने 12.95 लाख, दुकान-74 अंजू गुप्ता ने 12 लाख, दुकान-48 प्रेम कुमार ने 10.30 लाख, दुकान-59 रवींद्र कुमार मेहता ने 5.60 लाख रुपये की बोली लगायी. कर्जन ग्राउंड की दुकान-एक के लिए अमरेंद्र कुमार ने 5.65 लाख रुपये की अधिकतम बोली लगायी. दुकान-सात के लिए राजू कुमार वर्मा ने तीन लाख रुपये की अधिकतम बोली लगायी. मटवारी, कर्जन ग्राउंड, कौशल विकास केंद्र और कियोस समेत कुल 15 दुकानों की नीलामी से निगम को 1.08 करोड़ रुपये का राजस्व मिला.
12 दुकानों का आवेदन नहीं
निगम ने कुल 58 दुकानों की नीलामी के लिए आवेदन की मांग की थी. 12 दुकानों के लिए कोई भी आवेदन नहीं आये. नौ दुकानों के लिए एक-एक आवेदन प्राप्त हुए. 16 दुकानों के लिए दो-दो आवेदन मिले थे. निगम की नीलामी कमेटी ने दो आवेदन की दुकानों की नीलामी रद्द कर दी. नगर आयुक्त ने कहा कि जिन 37 दुकानों की नीलामी नहीं हुई है, उसकी तिथि एक सप्ताह के अंदर निकाली जायेगी. नीलामी कमेटी में अपर नगर आयुक्त उमा महतो, जिला लेखा पदाधिकारी मिथिलेश झा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र दिलीप कुमार गुप्ता, कार्यपालक अभियंता एसके सिन्हा, सेल्स टैक्स हजारीबाग के अक्षय कुमार शामिल थे.