सरिया/हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के कालापत्थर बिरहोरटंडा निवासी एक बिरहोर की रविवार को खेडुआ नदी की तेज धारा में बहने से मौत हो गयी. एतवारी बिरहोर (55 वर्ष) रविवार सुबह करीब 10 बजे अपनी पत्नी कमली बिरहोर और पुत्र गुड्डा बिरहोर (8 वर्ष) के साथ सामान लाने औरवाटांड़ गांव स्थित दुकान जा रहा था. औरवाटांड़ जाने के लिए गांव से बाहर स्थित खेडुआ नदी पार करनी पड़ती है.
Advertisement
खेडुआ नदी की तेज धार में बहा बिरहोर, लाश बरामद
सरिया/हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के कालापत्थर बिरहोरटंडा निवासी एक बिरहोर की रविवार को खेडुआ नदी की तेज धारा में बहने से मौत हो गयी. एतवारी बिरहोर (55 वर्ष) रविवार सुबह करीब 10 बजे अपनी पत्नी कमली बिरहोर और पुत्र गुड्डा बिरहोर (8 वर्ष) के साथ सामान लाने औरवाटांड़ गांव स्थित दुकान जा रहा […]
नदी तट पर सबसे पहले एतवारी पानी में उतरा. उसके पार होने के बाद उसकी पत्नी और बच्चे नदी में उतरते. इसी बीच पानी के तेज बहाव ने एतवारी को चपेट में ले लिया और उसे बहाकर अपने साथ ले गया. पति को नदी में बहता देखते कमली ने गांव में जाकर लोगों को सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण पहुंचे और नदी में उसे खोजने लगे.
इस क्रम में दोपहर करीब 12 बजे नदी में ही करीब 400 मीटर दूरी पर उसका शव ताड़ के कंटीली झाड़ी में फंसा मिला. कमली ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं. एक पुत्री बलिया बिरहोर (15 वर्ष) और पुत्र गुड्डा बिरहोर (8 वर्ष) है. पति की मौत से उसके समक्ष भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गयी है.
बीडीओ ने किया सहयोग : सूचना पाकर पहुंचे बीडीओ शशिभूषण वर्मा ने मृतक की आश्रिता को तत्काल अनाज की व्यवस्था देते हुए व्यक्तिगत रूप से भी राशि उपलब्ध कराकर अंतिम क्रिया में सहयोग किया. बीडीओ ने कहा कि आश्रिता को तत्काल 20 हजार रुपये का चेक दिया जाएगा. अनाज की व्यवस्था कर दी गयी है.
मुआवजा दे सरकार : विनोद सिंह
सूचना पाकर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह बिरहोरटंडा पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. एतवारी बिरहोर के आश्रित को प्राकृतिक आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये मुआवजा देने की सरकार से मांग की.मौके पर माले के प्रखंड सचिव भोला मंडल, मुखिया भीमसेन चौधरी, संदीप जायसवाल, सोनू पांडेय, अभय साहू, पूरन कुमार महतो आदि मौजूद थे.
जिले में बारिश को देखते हुए डीसी ने जारी किया अलर्ट
जिले में भारी बारिश को देखते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के सभी अंचलाधिकारी और बीडीओ को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की स्थिति से अवगत होने को कहा है.
इसे लेकर एक पत्र जारी कर कहा है कि मौसम विज्ञान केंद्र रांची से मिली सूचना के अनुसार भारी बारिश से जिले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है. इसे लेकर विशेष रूप से नदियों, बांध, तालाब, वाटर फॉल, डैम आदि के आस-पास बसे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें.
उपायुक्त ने कहा है कि सभी को अलर्ट मोड में रहते हुए आम जनों को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखें. खंडोली डैम, उसरी वाटर फाल, उसरी पुराना पुल पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने को कहा है. इसके अलावा हर गतिविधि से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया है. सभी अनुमंडल पदधिकारियों को भी भ्रमणशील रहते हुए आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement