बरही : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बरही में प्रस्तावित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. शिलान्यास सात सितंबर को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को संयुक्त रूप से करना था.
यह जानकारी बरही अनुमंडलाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक ने दी. उन्होंने कहा कि एचपीसीएल के जमशेदपुर डीजीएम एलपीजी प्रणय कुमार ने पत्र भेज कर शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना दी. शिलान्यास की नयी तिथि बाद में निर्धारित की जायेगी.