विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के नरकी मोड़ से दो बाइक बरामद की है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में हजारीबाग भेज दिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेरकी मोड़ में कुछ लोग चोरी की बाइक बेचने की बात कर रहे थे. इस सूचना के तहत पुलिस ने छापेमारी की.
दूर में ही पुलिस की गाड़ी को देख कर पांच लोग भागने लगे, जिसमें दो लोगों को पकड़ लिया गया. वहीं तीन लोग जंगल का लाभ उठा कर भागने में सफल रहें. गिरफ्तार किये गये लोगों में सुखदेव टुडू (पिता- हरिलाल टुडू), मणिलाल टुडू (पिता- लालजी टुडू), ग्राम- उरदागो टोला, करमगोडा, थाना- डुमरी, जिला- गिरिडीह शामिल है.