हजारीबाग : हजारीबाग एसपी मयूर पटेल ने शनिवार को कोर्रा थाना का निरीक्षण किया. एसपी ने निरीक्षण के दौरान थाना के पंजी को देखा. वहीं मालखाना पंजी, थाना खतियानी, अपराध निर्देशिका, स्थायी वारंटी पंजी, फरारी पंजी, थाना के तख्ती आदि की जानकारी पुलिसकर्मियों से ली. एसपी ने थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को निरीक्षण के दौरान कई दिशा निर्देश दिये.
उन्होंने लंबित मामलों का निष्पादन, स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित कुर्की जब्ती की कार्रवाई, पुराने मामले का निष्पादन, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. एसपी ने सभी अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि कांड के अनुसंधान में लापरवाही करने पर विभागीय कार्रवाई होगी. मौके पर सदर एसडीपीओ कमलकिशोर, इंसपेक्टर कपिलदेव सिंह शामिल थे.