हजारीबाग : 14वें वित्त आयोग की योजनाओं को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला मंगलवार को नगर भवन में हुई. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचे. ग्रामीण क्षेत्रों के पिछड़ेपन का कारण ग्रामीण जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं रहना है. ऐसी स्थिति में त्रिस्तरीय पंचायती राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का फर्ज बनता है कि वे लोगों को जागरूक कर योजनाओं की जानकारी दें. एक जुलाई से 15 सितंबर, 2019 तक जल शक्ति कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि योगदान दें.
Advertisement
योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें
हजारीबाग : 14वें वित्त आयोग की योजनाओं को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला मंगलवार को नगर भवन में हुई. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचे. ग्रामीण क्षेत्रों के पिछड़ेपन का कारण ग्रामीण जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं रहना है. ऐसी स्थिति में […]
मुखिया मध्याह्न भोजनका निरीक्षण करें
डीसी ने कहा कि विद्यालय के बच्चों की नियमित उपस्थिति और मध्याह्न भोजन का निरीक्षण मुखिया करें. स्थानीय सरकारी चिकित्सा केंद्रों में डॉक्टरों और पारा मेडिकल्स की उपस्थिति भी सुनिश्चित करायें.
एसपी मयूर पटेल ने कहा कि विकास के लिए बेहतर शांति व्यवस्था जरूरी है. ऐसे कई उदाहरण हैं जहां आपसी सहमति से छोटे-मोटे विवादों का निबटारा कर लिया गया. जहां थाना-पुलिस की कोई जरूरत नहीं पड़ी. मुखिया यदि चाहें तो आपसी सौहार्द्र बनाये रखने में वे बेहतर भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने से समाज में कई भ्रांतियां फैल जाती है.
जो सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाती है. यदि किसी मुखिया को ऐसी घटना की जानकारी मिले तो वे इसकी सूचना एसपी या थाना को दे़ं
इस मौके पर उप विकास आयुक्त विजया जाधव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मिथिलेश झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह, सिविल सर्जन डॉ़ कृष्ण कुमार, डॉ वंदना समेत सभी वक्ताओं ने अलग-अलग विषय पर जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement