संजय सागर
बड़कागांव : हजारीबाग जिला के बड़कागांव स्थित मॉडर्न हाई स्कूल में शनिवार को ‘प्रभात खबर जल बचाओ जान बचाओ’ अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जल संरक्षण के लिए विद्यालय परिसर में 30 पौधे लगाये गये. मुख्य अतिथि सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता समेत सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पर्यावरण और जल संरक्षण का संकल्प लिया.
इस अवसर पर ‘जल बचाओ जान बचाओ’ अभियान में छात्रों की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये. उपेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में जल संरक्षण बहुत आवश्यक है.
उपेंद्र ने कहा कि पानी बचाने के लिए सोखा का निर्माण किया जाना चाहिए. अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण किया जाना चाहिए. छात्रा अनू कुमारी ने कहा कि कुशल जल प्रबंधन तकनीक के जरिये वर्षा जल का उचित संग्रहण किया जाना चाहिए.
पवन कुमार और निक्की कुमारी ने कहा कि बारिश के समय नदियों और झरनों से बहकर आने वाले पानी को तालाब, डोभा आदि बनाकर संरक्षित किया जा सकता है. भाषण प्रतियोगिता के बाद विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.
जल का हो सतत उपयोग
मुख्य अतिथि मनोज गुप्ता ने कहा कि, जल अथवा पर्यावरण संकट के लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि उपभोग के लिए मानव जाति ने पर्यावरण का अंधाधुंध दोहन किया है. मनोज गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए वर्षा जल संरक्षण सहित पौधारोपण पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि, जल संसाधन का सतत पोषणीय तरीके से इस्तेमाल करने पर भी पानी बचाया जा सकता है.