27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हूल दिवस का लक्ष्य सामाजिक चेतना में बदलाव लाना : कुलपति

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में हूल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कुलपति डॉ रमेश शरण ने कहा कि हूल दिवस का लक्ष्य आंतरिक चेतना को बदल कर समाज में परिवर्तन लाना और आपसी संबंधों में समन्वय स्थापित करना है. उन्होंने महाजनी प्रथा, जल, जंगल, जमीन की समस्या व […]

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में हूल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कुलपति डॉ रमेश शरण ने कहा कि हूल दिवस का लक्ष्य आंतरिक चेतना को बदल कर समाज में परिवर्तन लाना और आपसी संबंधों में समन्वय स्थापित करना है. उन्होंने महाजनी प्रथा, जल, जंगल, जमीन की समस्या व डायन बिसाही के मामले को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. सीएनटी एक्ट व एसपीजीटी एक्ट को सही तरीके से लागू करने की सलाह दी.

प्रतिकुलपति डॉ कुनूर कंडीर ने कहा कि आदिवासी अपनी संस्कृति जल, जंगल व जमीन की रक्षा करना जानते है. छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ बीपी सिंह ने कहा कि हूल दिवस की प्रासंगिकता आज के समय में और बढ़ गयी है. कुलसचिव डॉ बंशीधर रुखैयार ने आदिवासियों के प्राकृतिक संसाधनों को दोहन करने को भविष्य के लिए खतरनाक बताया. अध्यक्षता डॉ गोकुल नारायण दास, संचालन डॉ प्रमोद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ माग्रेट लकड़ा ने किया.

81 शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
हजारीबाग. जिले के प्राइमरी स्कूल वर्ग एक से आठ तक में 81 शिक्षकों की बहाली हुई है. इन सभी शिक्षकों को दो जुलाई को सूचना भवन में जिला प्रशासन की ओर से नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. यह जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक आइबी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सदर, बरकट्ठा, बड़कागांव व मांडू के विधायक शिक्षकों को नियुक्त पत्र देंगे. कार्यक्रम में डीसी भुवनेश प्रताप सिंह वह डीडीसी विजय जाधव मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें