14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बिजली-पानी उपलब्ध कराये, नहीं तो होगा आंदोलन

हजारीबाग : बिजली-पानी समेत बुनियादी मुद्दों को लेकर झामुमो जिला समिति की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव ने की. केंद्रीय सदस्य रामप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. पूरे राज्य में अफसरशाही हावी है. गरीबों का […]

हजारीबाग : बिजली-पानी समेत बुनियादी मुद्दों को लेकर झामुमो जिला समिति की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव ने की.

केंद्रीय सदस्य रामप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. पूरे राज्य में अफसरशाही हावी है. गरीबों का कोई काम नहीं हो रहा है. जिलाध्यक्ष शंभु यादव ने कहा कि पानी एवं बिजली की समस्या हजारीबाग में है. गांव के लोग चुआं का पानी पीने को विवश हैं. सरकार को इसकी चिंता नहीं है. भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. सरकार यदि गांवों में शुद्ध पेयजल एवं नियमित बिजली उपलब्ध नहीं कराती है, तो झामुमो उग्र आंदोलन करेगा. डॉ कमल नयन सिंह ने कहा कि राज्य गरीबी की ओर अग्रसर है. संजीव बेदिया ने कहा कि झामुमो गरीब, दलित व शोषितों से उपजी पार्टी है.
जिला सचिव नीलकंठ महतो ने कहा कि गरीबों के लिए झामुमो हमेशा आंदोलन करता रहेगा. मौके पर संजय राय, झमन महतो, वासुदेव महतो, गहन टुडू, राजेश टुडू, लखनलाल महतो, देवी राम हेंब्रम, पुरन महतो, दिनेश उर्फ गुड्डू, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनन्या मुखर्जी, सफीना खातुन, फातमा खातून, मंजू देवी, जयरानी देवी, इफ्तेखार अहमद, मुकेश कुमार, बंशीलाल मांझी, अनवर हुसैन, रवींद्र महतो, विंदेश्वर महतो, विजय साव, गणपत सिंह भोगता, महेश महतो, सुरेश महतो, महताब, संजय पटेल, बंधन महतो, मनोज यादव, हरि यादव, खिरोधर महतो, नागेंद्र प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें