11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : जेजेएमपी ने बड़कागांव में ओमी चौधरी की हत्या की ली जिम्मेवारी

बड़कागांव : बड़कागांव डेली मार्केट बसरिया मुहल्ला निवासी ओमी चौधरी की हत्या की जिम्मेवारी झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) संगठन ने ली है. संगठन के सदस्य शशिकांत जी ने संगठन के लेटर हेड पर प्रेस विज्ञप्ति पत्रांक 185/19 दिनांक 21/6/2019 जारी करते हुए कहा है कि ओमी चौधरी की हत्या का मैं संगठन की तरफ से […]

बड़कागांव : बड़कागांव डेली मार्केट बसरिया मुहल्ला निवासी ओमी चौधरी की हत्या की जिम्मेवारी झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) संगठन ने ली है. संगठन के सदस्य शशिकांत जी ने संगठन के लेटर हेड पर प्रेस विज्ञप्ति पत्रांक 185/19 दिनांक 21/6/2019 जारी करते हुए कहा है कि ओमी चौधरी की हत्या का मैं संगठन की तरफ से जिम्‍मेवारी लेता हूं. चौधरी पहले हम लोग के संगठन का ही सदस्य था. पर कुछ दिनों से अपना गिरोह बनाकर जेजेएमपी के नाम से लेवी मांग रहा था.

यह शिकायत लगातार जनता से मिलने के कारण संगठन ने फौजी कार्रवाई की. विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगे भी जो जनता के साथ गुंडागर्दी करेगा उसका अंजाम भी ऐसा ही होगा.

पुलिसिया जांच को दिग्भ्रमित करने का प्रयास : एसडीपीओ

ओमी चौधरी हत्या मामले में बड़कागांव पुलिस अनुमंडल अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिये गये युवज के निशाने पर पुलिस द्वारा एक कुआं से एक गमछे में बंधे हुए चार पिस्टल बरामद किये गये हैं. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर फेंके गये पिस्टल भी इस चार पिस्टल में शामिल हैं.

घटना के बाद हिरासत में लिये गये युवक ने जमीन पर गिरा हुआ पिस्टल सहित चार पिस्टल को एक गमछे में बांधकर उक्त कुएं में फेंक दिया था, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया था. पुलिस द्वारा गहन छानबीन के बाद उक्त युवक को हिरासत में लेते हुए 20 जून की देर शाम को कुएं से चारों पिस्टल बरामद किया गया.

इस संबंध में बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जेजेएमपी द्वारा जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति पुलिस को दिग्भ्रमित करने का प्रयास है. सही जांच को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस बारीकी से जांच करते हुए अपराधियों तक पहुंच चुकी है. एक-दो दिन में मामले का पूरी तरह से खुलासा कर लिया जायेगा.

ज्ञात हो कि ओमी चौधरी की हत्या 20 जून को बड़कागांव स्थित हजारीबाग पद के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के पेट्रोल पंप के समीप मीट के दुकान के पास चार गोली मारकर की गयी थी. घटना के बाद घटनास्थल पर ही एक पिस्टल गिरा पड़ा था. जिसे किसी ने उठा लिया. पुलिस के लिए उक्त पिस्टल को बरामद करना जरूरी था. इसी पिस्टल की खोजबीन के दौरान एक कुएं से चार पिस्टल बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें