इचाक : थाना क्षेत्र के इचाक-कुरहा पथ पर रामनगर निवासी नागेश्वर प्रसाद मेहता के घर बुधवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने दीवार के सहारे छत पर चढ़ गये, फिर गेट की दीवार को तोड़ कर अंदर घुसे. चोरों ने अलमीरा व बक्शा को तोड़ कर बर्तन, चांदी के जेवरात, पंखा, रेफ्रिजरेटर व टुल्लू पंप समेत करीब एक लाख, 25 हजार रुपये की संपत्ति चुरा लिये.
इस संबंध में मकान मालिक नागेश्वर प्रसाद मेहता ने इचाक थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि वह शादी समारोह में भाग लेने सपरिवार बाहर गये थे. घर में कोई नहीं था. सुबह पड़ोस की एक महिला ने मकान का ताला टूटा होने की सूचना दी, तो घर आकर देखा की सभी कमरे के ताला खुले थे.
घर के अंदर दर्जी मुहल्ला दामाद कॉलोनी के रहनेवाले एक लड़का व एक लड़की भी थे, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा था. सामान बिखरा पड़ा था. छत की गेट का दीवाल कुंडी तोड़ कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना पाकर इचाक पुलिस पहुंची व घटना का जायजा लिया. ग्रामीणों ने दोनों युवक व युवती को भी इचाक पुलिस को सौंप दिया है. मकान मालिक का कहना है कि उन्हीं दोनों युवक-युवती ने चोरी की है.