बरकट्ठा : बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में पड रही भीषण गर्मी में पेयजल संकट गहराने से कई स्कूलों में मिड डे मील मध्याह्न भोजन बंद है. बरकट्ठा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गयपहाड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुआ तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय ज्वाड पहाड़पुर में पानी की किल्लत से एमडीएम बंद है.
जबकि, चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रखोतिया में एमडीएम योजना बंद होने के कगार पर है. संबंधित विद्यालय के प्राधानाध्यापकों के द्वारा इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पॉल को दे दी गयी है. पानी के अभाव में गयपहाड़ी स्कूल के 336 विद्यार्थी, जमुआ के 63, ज्वाड़ पहाड़पुर के 103 तथा रखोतिया स्कूल के 47 छात्र एमडीएम योजना से वंचित हैं.
वहीं, स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों के बीच पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. गयपहाड़ी में दो चापानल है जो सूख गये हैं. वहीं, अन्य स्कूलों का भी यही हाल है. जबकि ज्वाड़ पहाड़पुर में छात्रों के लिए पेयजल तथा एमडीएम योजना के लिए झरना से गिरते पानी से काम चलाया जा रहा है.
क्या कहना है बीइइओ का
इस बाबत बीइइओ अशोक कुमार पॉल ने बताया कि हजारीबाग उपायुक्त ने समीक्षात्मक बैठक में सभी बीइइओ को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र के बीडीओ से पानी टैंकर उपलब्ध कराने की मांग करें. उन्होंने बताया कि बीडीओ से पानी टैंकर की मांग किये जाने के बाद भी अब तक स्कूलों में पानी उपलब्ध नहीं कराया गया है.
क्या कहना है बीडीओ का
वहीं, इस बाबत सीओ सह बीडीओ निर्मल सोरेन ने बताया कि संबंधित स्कूल क्षेत्र के मुखिया और पंचायत सेवक के टाल मटोल की वजह से पानी का टैंकर उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.