17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम ने वापस लौटाया तीन दिन का अल्टीमेटम

हजारीबाग : शहर में सफाई कार्य करनेवाले आउटसोर्सिंग मजदूरों को निगम ने शुक्रवार को वापस लौटा दिया. उनसे काम नहीं लिया गया. जानकारी के अनुसार निगम क्षेत्र में सफाई के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी ने 150 मजदूरों का एकरारनामा निगम के साथ किया है, लेकिन कभी भी निर्धारित मजदूरों से सफाई नहीं करायी गयी. शुक्रवार को […]

हजारीबाग : शहर में सफाई कार्य करनेवाले आउटसोर्सिंग मजदूरों को निगम ने शुक्रवार को वापस लौटा दिया. उनसे काम नहीं लिया गया. जानकारी के अनुसार निगम क्षेत्र में सफाई के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी ने 150 मजदूरों का एकरारनामा निगम के साथ किया है, लेकिन कभी भी निर्धारित मजदूरों से सफाई नहीं करायी गयी.

शुक्रवार को 150 मजदूरों के स्थान पर मात्र 25 मजदूर सफाई के लिए निगम पहुंचे थे. निगम ने मजदूरों से सफाई कराने से इनकार कर दिया. इस संबंध में निगम के उप-महापौर राजकुमार लाल ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी को तीन दिनों के अंदर 150 मजदूरों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. यदि कंपनी की ओर से निर्धारित समय तक मजदूरों को उपलब्ध नहीं कराया गया, तो आउटसोर्सिंग कंपनी से एग्रीमेंट किया जायेगा. उनकी जमानत राशि जब्त कर ली जायेगी.

कंपनी को होगा भुगतान: इधर, कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी को बकाया राशि का शीघ्र भुगतान किया जायेगा. कंपनी की ओर से निर्धारित मजदूरों को 15 जून से निगम को उपलब्ध करा दी जायेगी, जिससे शहर की सफाई हो. कार्यपालक ने एक पत्र जारी किया है.
जिसमें प्रधान सहायक निर्देश दिया है कि शहर में सफाई कार्य बाधित न हो, इसके लिए एजेंसी द्वारा प्राप्त विपत्र के पश्चात संबंधित कर्मी से तीन दिन के अंदर राशि भुगतान का निर्देश दिया. प्रभारी हेड जमादार दीपक कुमार और वार्ड जमादार बजरंग राम को कर्मियों की उपस्थिति विवरण सत्यापित कर उपलब्ध कराने को कहा गया.
मजदूर 15 जून से काम करेंगे : दुबे
आउटसोर्सिंग एजेंसी के सुशील दुबे ने बताया कि मजदूरी बकाया को लेकर मजदूर नहीं काम कर रहे थे. अब 15 जून से एकरारनामा के अनुसार 150 मजदूर प्रतिदिन सफाई कार्य में लगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें