हजारीबाग : खोरठा भाषा में बनी फीचर फिल्म पिक्चर अभी बाकी है का म्यूजिक लांचिंग 15 जून को झंडा चौक स्थित राहुल डांस एकेडमी में सदर विधायक मनीष जायसवाल शाम तीन बजे करेंगे.
इस फिल्म के निदेशक प्रकाश अलबेला, पटकथा कुमार सनोज, निर्माता आनंद कुमार लाल एवं शिवली मंडल हैं. 28 जून को फिल्म झारखंड के कई सिनेमा घरों के अलावा हजारीबाग के लक्ष्मी और विशेश्वर सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होगी. फिल्म में झारखंड के अलावा हजारीबाग के कलाकारों ने भी अभिनय किया है. यह जानकारी आर्ट एंड कल्चर के प्रदीप पाठक ने दी.