हजारीबाग : झारखंड राज्य अंतर जिला टेबुल टेनिस प्रतियोगिता 14 से 16 जून तक देवघर के सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में होगी. इसमें हजारीबाग से लगभग 18 खिलाडी भाग लेंगे. चयनित खिलाडियों में श्रेष्ठ, शुभम, अंजनी, सामर्थ, अमृत, सामृद्ध, अनमोल, अर्णव, सुभम सिन्हा, प्रतीक, अनुभव, सुजल, ज्योति, शैली, प्रेरणा, सुजल गंगोत्री, आयुष इत्यादि हैं.
इस अवसर पर उप-महापौर राजकुमार लाल, जिला टेबल टेनिस संघ के महासचिव भैया मुरारी, सह-सचिव अनूप राजेश लकड़ा, रवींद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अमित मल्होत्रा, सोमा अग्रवाल, प्ले इलेवन के निखिल, बहादुर राम ने बधाई दी. राष्ट्रीय चैंपियन कुमार श्रेष्ठ ने उपमहापौर राजकुमार लाल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने कुमार श्रेष्ठ को सम्मानित किया. मैनेजर के रूप में सोम अग्रवाल हैं.