हजारीबाग : हजारीबाग न्यू एरिया की एक महिला ने पति आनंद प्रकाश बबुना समेत 10 लोगों पर महिला थाना में प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पुत्र को जन्म नहीं देने व दहेज नहीं देने पर उसे ससुराल पक्ष की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा है.
महिला ने सास सरोज बुबना, ससुर ओमप्रकाश बुबना, देवर गणेश प्रकाश बुबना, भाभी अनिता बुबना, जेठ हरीश प्रकाश बुबना, ननद लक्ष्मी जैन, शुभम शर्मा, मनोज भगत व विक्की जैन को आरोपी बनाया है.