प्रशासन से डीप बोरिंग कराने की मांग
Advertisement
दो चापानल पर निर्भर है पूरा गांव
प्रशासन से डीप बोरिंग कराने की मांग कटकमसांडी : कटकमसांडी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित बाझा पंचायत हटकोना गावं के इंदवा टोला में पानी की घोर समस्या है. लोगों को पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गांव की आबादी करीब 200 है. गांव के खदिया देवी, गुलाबी देवी, विमला देवी, यशोदा […]
कटकमसांडी : कटकमसांडी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित बाझा पंचायत हटकोना गावं के इंदवा टोला में पानी की घोर समस्या है. लोगों को पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गांव की आबादी करीब 200 है. गांव के खदिया देवी, गुलाबी देवी, विमला देवी, यशोदा देवी, शीतला देवी, चंचला देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव में दो चापानल है, जिसमें एक खराब है और दूसरे से बहुत कम व गंदा पानी निकलता है.
ज्यादा चलाने पर पानी निकलना भी बंद हो जाता है. पास की नदी में गड्ढा बनाकर लोग पानी लाते हैं और प्यास बुझाते हैं. यह गांव तुरी, हरिजन बहुल गावं है, जिसमें अधिकांश लोग गरीब हैं. दूसरे राज्यों में मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं. बरसात के दिनों में खेती बारी का काम करते हैं. बारिश होने पर धान, टमाटर समेत अन्य सब्जियां उपजाते हैं, लेकिन गर्मी पड़ते ही पानी पीने के लिए भी मोहताज रहते हैं.
गांव की एक महिला ने बताया कि एक सरकारी चापानल है जो गांव के एक व्यक्ति ने अपनी चहारदीवारी के अंदर कर रखा है. उस नल से किसी अन्य व्यक्ति को पानी पीने नहीं दिया जाता है .इसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुखिया व अन्य लोगों से भी की है. तुरी टोला के ग्रामीणों ने गांव में डीप बोरिंग करके पर्याप्त जल उपलब्ध कराने की मांग प्रखंड व जिला प्रशासन से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement