हजारीबाग : हजारीबाग-विष्णुगढ मार्ग एनएच-100 पर सिलवार अमनारी के बीच सात जून की रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी थी, जबकि तीसरा युवक राहुल कुमार की मौत शनिवार को रांची स्थित मेदांता अस्पताल में हो गयी. दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे रांची रेफर किया गया था. ज्ञात हो कि पिकअप वैन (जेएच-09वाइ-8520) ने अपाची मोटरसाइकिल (जेएच-02एडब्ल्यू-1398) को धक्का मार दिया था. हादसे में रिश्ते में ममेरा-फुफेरा भाई अजीत कुमार यादव और राजेश यादव की मौत हो गयी थी. घटना के बाद पिकअप वैन के चालक शंकर साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा था. इधर, घटना के बाद सात जून की देर रात ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया.