हजारीबाग : मोबाइल छिनतई के मामले में लाखे निवासी प्रिंस (पिता-नसीम खान) को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उस पर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 211-18 दर्ज है. मामला गिरिडीह जिला के जमुआ थाना क्षेत्र के बदडीहा गांव निवासी आलोक मिश्र ने दर्ज कराया था.
आरोप है कि आलोक मिश्र 12 अप्रैल 2018 को नूतन नगर लाखे मार्ग के बीच मोबाइल से बात करते गुजर रहे था. इसी क्रम में प्रिंस मोबाइल झपटकर फरार हो गया था. थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मोबाइल की छिनतई हुई थी. कॉल लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.