एजेकेएसएस नेधरना दिया
गिद्दी (हजारीबाग) : एजेकेएसएस ने शुक्रवार को सिरका परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना स्थल पर आयोजित सभा में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव रामजी सिंह ने प्रबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि परियोजना के पांच मजदूरों को बिना वजह आरोप पत्र दिया गया है. यह प्रबंधन का तानाशाही कदम है. उनके इस कदम की हमारी यूनियन आलोचना करती है.
उन्होंने प्रबंधन से मजदूरों का आरोप पत्र वापस लेने की मांग की. उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि हमारी बातों पर प्रबंधन अमल नहीं करेगा, तो इसके विरोध में आंदोलन तेज किया जायेगा. धरना स्थल पर केंद्रीय महासचिव सतीश कुमार सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, सुखदेव महतो, देव कुमार बेदिया, संदीप कुमार, शांता कुमार, बाटेश्वर प्रसाद, भोला महतो, भुटो मांझी उपस्थित थे.