चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत ताजपुर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ममता शर्मा पुत्र अमन राज ने ऑल इंडिया नीट की मेडिकल परीक्षा में सफलता हासिल की है. अमन राज जिले के नीट मेडिकल की तैयारी कर रहे विधार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गये हैं. अमन राज की मानें तो लक्ष्य पाने में गरीबी आड़े नहीं आती. बस अपनी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करें.
अमन ने प्रारंभिक शिक्षा से दशवीं तक की पढ़ाई नव भारत जागृति केंद्र द्वारा संचालित सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल से पूरी की. वह विद्यालय में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उतीर्ण हुए. जबकि इंटर साइंस की पढ़ाई डीपीएस स्कूल रांची से की. इंटर की पढ़ाई करते हुए अमन ने नीट की परीक्षा दी जिसमें अंक कम रहने के कारण जगह नहीं मिल पायी थी.
लेकिन अमन ने हौसला नहीं हारा. वह परीक्षा की तैयारी करने कोटा राजस्थान चले गये. उन्होंने बताया कि उन्हें नीट ऑल इंडिया रैंक में 11123 स्थान और ओबीसी में 4068 वां स्थान प्राप्त हुआ है. अमन के पिता छोटन राणा पेशे से ड्राइवर हैं. जबकि उनकी मां ममता आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका हैं. अमन तीन बहनों के बीच इकलौते भाई हैं.
उनकी बहन स्नेहा, सपना और रानी ने कहा कि अमन बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि और मेहनती था. आज उसी का परिणाम है कि वह मेडिकल की परीक्षा में सफल हुआ है. उनकी सफलता पर विधायक मनोज यादव, जीप सदस्य रामस्वरूप पासवान, ब्रह्मऋषी समाज के अध्यक्ष सुधीर सिंह, विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष मिथिलेश्वर प्रसाद राणा, सचिव डोमन राणा, कोषाध्यक्ष भीखन मिस्त्री, प्रभु राणा, राजेन्द्र राणा, अभिमन्यु प्रसाद भगत सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है.