हजारीबाग : विभावि 2019 में होनेवाले दीक्षांत समारोह में लगभग 6000 उपाधि बांटने की तैयारी कर रहा है. पिछले दीक्षांत समारोह में 5239 उपाधि बांटे गये थे. कुलपति प्रो रमेश शरण ने बताया कि 2019 का दीक्षांत समारोह जुलाई 2019 में होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण भेजा जायेगा. इसको लेकर तैयारियां की जा रही है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस सप्ताह में समारोह से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी जायेगी, जो विद्यार्थी समारोह में अपनी उपाधि लेना चाहेंगे, वे आवेदन के साथ अपना शुल्क विवि में जमा करेंगे. जिनका आवेदन प्राप्त होगा, उनको समारोह में उपाधि दी जायेगी. दीक्षांत समारोह में डी. एससी, डी. लिट्, पीएचडी की उपाधि उन्हें दी जायेगी, जिन्होंने जनवरी 2015 से दिसंबर 2018 तक उत्तीर्ण कर गये है.
इस तरह 2015 से 2018 की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होनेवाले एलएलबी, बीए एलएलबी, बीएड विद्यार्थियों को भी आवेदन करने का मौका मिल सकता है. इसमें 2013 से 2018 तक बीपीएड उत्तीर्ण विद्यार्थी, 2015 से 2018 तक एमबीबीएस, 2014 से 2017 तक उत्तीर्ण बीएएमएस उत्तीर्ण विद्यार्थी, 2014 व 2015 में उत्तीर्ण बीएचएमएस विद्यार्थी, 2015 से 2017 उत्तीर्ण बीडीएस विद्यार्थी, 2015 से 2018 तक बीटेक उत्तीर्ण विद्यार्थी, 2016 से 2018 उत्तीर्ण स्नातक कला, विज्ञान, वाणिज्य के प्रतिष्ठा, सामान्य व सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रम से उत्तीर्ण विद्यार्थी, 2015 से 2018 तक शास्त्री व उपशास्त्री उत्तीर्ण विद्यार्थी, 2018 में बीए इन लाइब्रेरी साइंस उत्तीर्ण, 2015 से 2018 तक पीजी कला, विज्ञान व वाणिज्य से उत्तीर्ण, 2016 से 2018 तक एमएड, 2015 से 2018 तक एमसीए उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शामिल किये जाने की संभावना है.